3 इडियट व गोलमाल और अन्य कई मशहूर फिल्मों अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन कर चुके अभिनेता शर्मन जोशी व फिल्मी जगत में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता अन्नू कपूर हाल ही में हरिद्वार में नजर आए। आज सुबह लगभग 10 बजे रेलवे स्टेशन पर जब लोगो ने उनको एक ऑटो रिक्शा में देखा तो वहाँ फोटो लेने वालों की भीड़ जमा हो गई। उनको देख फ़िल्म प्रोडक्शन के लोगो व स्थानीय पुलिस द्वारा भीड़ को दोनों कलाकारों के समीप जाने से रोका । सूत्रों से पता चला है हाल ही में हरिद्वार , ऋषिकेश , देहरादून की कई जगह फ़िल्म की शूटिंग की तैयारी चल रही हैं।