हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने का हरिद्वारवासी ले संकल्प – सुनील सेठी।। मायापुर राम लीला रंगमंच पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रभु राम का स्मरण करते हुए उपस्तिथ जनसमूह से प्रभु राम के आदर्शों पर चलने की बात करते हुए हरिद्वार शहर के युवाओं में बढ़ते नशे की रोकथाम की अपील करते हुए माताएं बहने बुजर्गो से बढ़ते नशे से बिगड़ते नई पीढ़ी पर ध्यान देने की बात की । सेठी ने कहा कि आज समय है देश के नोजवानो को नशे से बचाने का प्रभु राम के आदर्शों पर चलते हुए भाईचारे का संदेश देने का ओर वो तभी सम्भव है जब नई पीढ़ी नशे की आदतों से दूर रहकर प्रभु राम के आदर्शों पर चलकर नशा मुक्त नवनिर्माण का संकल्प ले जिसमे राम लीला के हर रंगमंच से ये अपील नोजवानो से होनी चाहिए और शहर में बढ़ते नशे पर रोक लगाने के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए। रंगमंच पर मुख्य रूप से कमेटी के पदाधिकारी पवन अग्रवाल, राजू मनोचा,जितेंद्र चौरसिया, नाथीराम सैनी, मुकेश अग्रवाल, महेश कुमार,नीरज साहू, सुनील मनोचा,गौरव कालरा,राजेश भाटिया, उमेश चौधरी एवं सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि नशे से हरिद्वार के नोजवानो को दूर रखने के लिए प्रेरित करेंगे एवं नशे की रोकथाम को हर सम्भव प्रयास करेंगे।