हरिद्वार मोती बाजार व्यापार मंडल में लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया बाजार में मानसरोवर होटल व बड़ी सब्जी मंडी चौक दो जगह लोहड़ी जलाई गई जिसमें मोती बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा नवीन खंडेलवाल माधव बेदी मोहित गर्ग आकाश बंसल पल्लव व बड़ी सब्जी मंडी में बृजमोहन खुराना अनुज गर्ग सचेन्द्र झा देवेंद्र दत्त कोठियाल संजय शर्मा सेतु झा संजय भारद्वाज राजेश खुराना आदि ने विधिवत पूजा अर्चना कर लोहड़ी जलाई।
इस दौरान पूर्व कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया कि लोहड़ी का पर्व पंजाबी समाज का विशेष पर्व है और जब भी धर्म की बात आती है पंजाबी समाज हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहता है उन्होंने हिमाचल प्रदेश और पंजाब का जिक्र करते हुए सुंदरी मुंदरी नामक बहनों के विवाह का किस्सा भी बताया। इस अवसर पर महेश अग्रवाल प्रत्यूष मनी गर्ग सुयश अग्रवाल दीपक अग्रवाल मनीष गुप्ता राहुल वशिष्ठ राजकुमार सिंघल संजय अग्रवाल विनोद खन्ना नवीन अग्रवाल हिमांशु आडवाणी अजय आहूजा विपिन गुप्ता सचिन गोयल सूरज गुप्ता अजय सैनी आदि सभी व्यापारी मौजूद रहे