*संजय चोपड़ा द्वारा लघु व्यापार संगठन का विस्तार करते हुए रोड़ी बेल वाला क्षेत्र की इकाई का गठन कर अध्यक्ष कपिल कुमार को नियुक्त किया।*

*हरिद्वार,* फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संगठन का विस्तार करते हुए पुनः रोड़ी बेल वाला में लघु व्यापार एसो. की इकाई का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष कपिल कुमार, उपाध्यक्ष किशन पाल, महामंत्री राजू कुमार, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, प्रवक्ता अवधेश विधि, सलाहकार विकास कुमार, सचिव मनोज कुमार, उपसचिव महेश कुमार, सदस्य संतोष कुमार, कुलदीप, सोनू, विकास गोयल, बंटी अमित गिरी, संरक्षण नीतीश अग्रवाल को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारी को जिला अध्यक्ष राजकुमार द्वारा फूल माला पहनाकर उषा वर्धन किया।

इस  मौके पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा समस्त रोड़ी बेल वाला क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 में मेला कंट्रोल रूम से अलकनंदा घाट तक के स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारी 715 लोगों का लगभग सर्वे पंजीकरण किया जा चुका है रोड़ी बेल वाला पार्किंग के नजदीक अलग से 600 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाने की कार्रवाई को गतिमान करते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा आने वाली चार धाम यात्रा से पहले रोड़ी बेल वाला का वेंडिंग जोन बनाया जाना न्याय संगत होगा।

जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा अतिक्रमण अभियान के नाम पर यदि रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न नहीं रुका तो सड़कों पर उतरकर संघर्ष किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार चिन्हित किए गए सभी वेंडिंग जोन में साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए ताकि स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की पहचान बनाई जा सके और सरकार के संरक्षण में भय मुक्त स्वरोजगार कर सकें।

 

रोड़ी बेल वाला में लघु व्यापारियों की बैठक में सम्मलित हुए लघु व्यापारियों में श्रीमती पूनम माखन, मनी देवी, सीमा देवी, बीना देवी, संगीता चौहान, मंजू पाल, पुष्पा दास, सुमित्रा देवी, आशा देवी, नंदकिशोर नंदू, नीरज कश्यप, मनीष शर्मा, रवि कुमार, भोलानाथ, गगन सिंह, शिवकुमार, मोनू, ओमप्रकाश भाटिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।