*ज्वालापुर ट्रांसपोर्ट नगर की खाली पड़ी भूमि को मंडी समिति में सम्मलित करें राज्य सरकार: संजय चोपड़ा*

*हरिद्वार,* ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति समीप खाली पड़ी ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि को मंडी समिति में सम्मलित किए जाने की मांग को लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में पुरानी बड़ी सब्जी मंडी स्थित कार्यालय पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेश खुराना ने किया। बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी को संयुक्त रूप से ईमेल द्वारा प्रस्ताव भेजकर मंडी समिति में ट्रांसपोर्ट नगर की खाली भूमि को सम्मलित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा मंडी समिति के अध्यक्ष रहते हुए ट्रांसपोर्ट नगर की खाली भूमि को मंडी समिति में सम्मलित किए जाने की मांग को लेकर मंडी परिषद विपणन बोर्ड द्वारा उत्तराखंड शासन को वर्ष 2014, 2016, वर्ष 2018 में भी प्रसव भेजे गए थे जिसमें शहरी विकास आवास मंत्रालय द्वारा सहमति भी व्यक्त की गई थी ट्रांसपोर्ट नगर की खाली भूमि मंडी समिति ज्वालापुर के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ई- राष्ट्रीय कृषि बाजार इनाम योजना के तहत कोल्ड स्टोर भंडारण फूलों की मंडी स्थापित की जाए और आसपास के किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सकेगा। संजय चोपड़ा ने कहा भारत सरकार राज्य सरकार का जो लक्ष्य किसानों की आय दुगनी करने की योजना आसानी से क्रियान्वित होती रहेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी से ज्वालापुर मंडी समिति में ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि को सम्मलित किए जाने की मांग करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में किसान कल्याण परिषद के महामंत्री कुंवर सिंह मंडवाल, व्यापारी नेता राधेश्याम रतूड़ी, जन जागृति मंच के संयोजक राजेंद्र बिहार, अवधेश कोटियाल, राजेश अरोड़ा, श्यामलाल तनेजा, संजय भारद्वाज, हरिकिशन, राजेश खुराना, संजय बंसल, सचिन बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।