रेलवे विभाग ने लखनऊ से देहरादून के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में 6 दिन चलने का निर्णय ले लिया है जनता की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने सोमवार को छोड़कर इस ट्रेन को रोज चलाने का निर्णय लिया है आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को वर्चुअल रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था परंतु देहरादून पहुंचकर इस ट्रेन को आगे की कार्रवाई में समय लगने के कारण अब यह ट्रेन 26 मार्च 2024 से लगातार चलेगी सिर्फ सोमवार के दिन इसका संचालन बंद रहेगा
22545 लखनऊ जं.-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च, 2024 से सप्ताह में 06 दिन (सोमवार को छोड़कर) लखनऊ जं. से 05.15 बजे प्रस्थान कर बरेली जं. से 08.35 बजे, मुरादाबाद जं. से 09.57 बजे तथा हरिद्वार से 12.15 बजे छूटकर देहरादून 13.35 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 22546 देहरादून-लखनऊ जं. वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च, 2024 से सप्ताह में 06 दिन (सोमवार को छोड़कर) देहरादून से 14.25 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार से 15.31 बजे, मुरादाबाद जं. से 17.45 बजे तथा बरेली जं. से 19.05 बजे छूटकर लखनऊ जं. 22.40 बजे पहुँचेगी।
इस वंदे भारत एक्सप्रेस में 08 कोचों का वंदे भारत रेक लगाया जायेगा।