कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से आज पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के ललित ने दो, बीजेपी से (त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि) विमल कुमार ने 4 सेट,हिन्द राष्ट्रीय अवामी हुकम के मुर्सलीन कुरेशी ने एक, भारतीय राष्ट्रीय एकता दल से सुरेश पाल ने दो,
निर्दलियों में अंतरिक्ष सैनी के प्रतिनिधि ने एक, यशमोद सिंह ने एक, रोहित कश्यप ने तीन, सुमित कश्यप ने तीन, उमेश कुमार ने तीन, एस कुमार ने तीन, सुनील ने एक, आशीष ध्यानी ने एक फार्म लिया।