हरिद्वार मोती बाजार व्यापार मंडल का शपथ समारोह आज जिले व शहर व्यापार मंडल के पदाधिकारी के समक्ष संपन्न हुआ जिसका संचालन सुयश अग्रवाल ने तथा अध्यक्षता महेश दास अग्रवाल ने की। शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र पाराशर ने तीनों नवनियुक्त पदाधिकारी जिसमें अध्यक्ष आशुतोष वर्मा महामंत्री राजेश खुराना कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग को शपथ दिलवाई कार्यक्रम में मोती बाजार व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों ने एक दूसरे से चंदन व फूलों से होली खेली । इस दौरान भगवान श्री कृष्ण व राधा की सुंदर झांकियो ने सभी का मन मोह लिया । जिला व्यापार मंडल के महामंत्री संजीव नैयर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले कॉरिडोर के लिए हम सभी को एकजुट होकर अपनी बात रखनी होगी पूर्व कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने पुल व शौचालय की बात रखते हुए बताया कि अपने मंडी समिति के कार्यकाल में जब वह सरकार की तरफ से विदेश यात्रा पर गए थे तब वह वहां के व्यापारियों से मिले और उन्होंने वहां पर दुकानदारी के तरीको को सांझा किया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल राहुल वशिष्ठ माधव बेदी सूरज प्रकाश गुप्ता उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी अजय आहूजा अनुराग अग्रवाल दर्पण चढ़ा संयुक्त मंत्री आशु झा संगठन मंत्री निखिल खंडेलवाल सह कोषाध्यक्ष साहिल अरोरा कुणाल मदान महेश अग्रवाल आशु अरोड़ा पुलकित कुकरेजा तुषार अरोरा सचिन गोयल मीडिया प्रभारी संजय बंसल एवं कार्यकारिणी सदस्यों में दीपक अग्रवाल माधव सरीन शिवांग वर्मा नीरज कोरी शुभम रोहेला रजत केसवानी वैभव मेहता अर्चित मित्तल कुंवर सिंह मंडवाल इंद्रजीत ठाकुर ने भी शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापारी नेता कैलाश केसवानी राजेंद्र पाराशर संजीव नैयर किशन चंद शर्मा राकेश अग्रवाल विपिन गुप्ता अजीत सिंह महेश दास अग्रवाल पूनम भगत मधुर मोहन आतिश वर्मा संजय सैनी प्रत्यूष मनी गर्ग शैली चोपड़ा सुभाष घई संजय भारद्वाज सुरेंद्र जैन अनुज कोठियाल पंकज मित्तल आदि शामिल रहे।