हरिद्वार गंगा दशहरा के मौके पर तपती गर्मी में जहां एक और पुलिस प्रशासन भीड़ को काबू करने में लगा हुआ था वहीं दूसरी तरफ गर्मी से बेहाल लोगों को श्रवण नाथ व्यापार मंडल के महामंत्री अनुज कोठियाल व कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल के नेतृत्व में बड़ी सब्जी मंडी चौक पर शरबत का प्याऊ लगाकर सभी तीर्थ श्रद्धालुओं को आदर सम्मान के साथ शरबत पिलाया गया इस दौरान अनुज कोठयाल ने बताया कि यह है शरबत एक रेडीमेड शरबत ना होकर उसे लोकल फ़ॉर वोकल के हिसाब से एक संस्था द्वारा तैयार किया गया है जिसमें गुलाब के फूल चीनी दूध आदि का इस्तेमाल करके इसे बनाया गया है जब इस शरबत को बांटा गया तो लोगों ने इसके स्वाद की बहुत प्रशंसा की पंकज मित्तल ने कहा कि श्रवणनाथ व्यापार मंडल द्वारा यह आज तीर्थ श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया यह एक विशेष शरबत था और करीब 6 से 7 हजार तीर्थ श्रद्धालुओं को शरबत बांटा गया पंकज ने कहा कि आने वाली निर्जला एकादशी के दिन सभी लोग इस शरबत को ही इस्तेमाल करें
हिमांशु गुप्ता
ठाकुर देवेंद्र सिंह
मनोज खुराना
भगवती प्रसाद ड्रोलिया
राधेश्याम राठौर
राकेश कोठियाल
देवेंद्र शर्मा
भारत भूषण सैनी
अवधेश कोठियाल
मनीष शर्मा
दीपक अत्री
महेश दास अग्रवाल
बहादुर सिंह रावत
गोपाल गुजराती
कौशल किशोर मित्तल
कपिल वर्मा
संजीव दत्ता
श्रेय शर्मा
सार्थक कुकरेजा
प्रकाश राठौड़
शांतनु शिखौला किशन लाल राहुल सेठ देवल शर्मा: आशीष गुप्ता
संजय कोठियाल