हरिद्वार कांग्रेस कमेटी के कॉरिडोर विरोधी अभियान के लिए कांग्रेस के नेताओं ने व्यापार मंडलों की इकाइयों में जाकर सभी अध्यक्षों से मशाल जुलूस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील करी है ।

इसी कड़ी में आज मोती बाजार व्यापार मंडल में कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी राजीव भार्गव आदि ने एक बैठक के माध्यम से मोती बाजार के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा महामंत्री राजेश खुराना कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग तथा सभी मेंबरों से मसाल जुलूस में आने का आह्वान किया है। अमन गर्ग ने बताया कि काफी समय से कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों में एक डर का माहौल है हजारों बार कहने के बाद भी डीपीआर को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है अमन गर्ग ने बताया कि श्रवण नाथ नगर में एक लग्जरी होटल को दर्शाते हुए बाकी और किसी के बारे में कोई भी निश्चिता नहीं है । उन्होंने कहा कि क्रांति हमेशा भूख और बेरोजगारी के कारण आती है अगर सरकार ने यहां के व्यापारियों को उजाड़ने और बेरोजगार करने के लिए कदम उठाया तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा । उन्होंने बताया कि साधु संतों से भी हम समर्थन ले रहे हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि साधु संत भी हरिद्वार की पौराणिकता को मिटाने नहीं देंगे। मोती बाजार के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने कहा कि व्यापारी हित के लिए हम सभी नेताओं के पास गए परंतु आश्वासन के बावजूद भी इस कॉरिडोर योजना पर काम चल रहा है इसीलिए हम सभी व्यापारियों से अनुरोध करते हैं कि इस मशाल जुलूस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इस दौरान बृजमोहन खुराना रामस्वरूप रतुड़ी संजय भारद्वाज कुंवर सिंह मंडवाल आदि शामिल रहे