• *9 साल का बच्चे ने करी चोरी*
    बच्चों में बढ़ती अपराध की प्रवृत्ति कहीं ना कहीं इंटरनेट से जुड़े उन खेलों की तरफ ध्यान आकर्षित करती है। जिसमें अधिकांश मार-काट या चोरी करते हुए नये नये तरीके दिखाए जाते हैं। इन इन खेलों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ओर बच्चों के लिए पसंदीदा बना पब जी गेम एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया। मामला हरिद्वार की गोविंदपुरी स्थित राजीव नगर कॉलोनी का है जब राम भरोसे उर्फ टिंकू कश्यप का पूरा परिवार दशहरे का मेला देखने के लिए गया हुआ था तब पीछे से उसके घर में रखे सभी गहने चोरी हो गए मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस की जांच शुरू हुई परंतु नतीजा कुछ भी हाथ में नहीं आया। ऐसे में राम भरोसे उर्फ टिंकू के घर वालों ने अपने स्तर पर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में पता चला कि उनके पड़ोस में रहने वाला 9 वर्षीय अमरजीत उर्फ बूच्ची उस दिन उनके घर के आसपास खेल रहा था जब वह लोग दशहरे का मेला देखने के लिए जा रहे थे जब उन्होंने बुच्ची से पूछताछ की तो वह काफी देर तक बात को घुमाता रहा। परंतु थोड़ा सा सख्ती बरतने पर उसने अपना पूरा कारनामा बता दिया कि उसे पब जी गेम खेलने के लिए एक मोबाइल खरीदना था। जिसमें बूच्ची ने बताया की वह छत के रास्ते उनके घर में दाखिल हुआ और लॉकर की चाबी ढूंढ कर उसमें से सारे गहने चुरा लिए उसके बाद वह छोटी सी खिड़की के रास्ते से मकान के साथ जा रही गली में कूद गया। टिंकू के भाई बंटी ने बताया कि अधिकांश गहने उसके पास से बरामद हो गए हैं जो उसने अलग अलग जगहों पर छुपा रखे थे। जिसमें से कुछ गहने अभी नहीं मिले हैं जिसे वह अपने किसी रोहित नाम के दोस्त के पास होना बता रहा है। बंटी का कहना है कि अब रोहित की तलाश हम लोग कर रहे हैं इस घटना से यह साबित होता है की कि बच्चों में बढ़ती अपराध की प्रवृत्ति के पीछे कहीं ना कहीं इन पब जी गेम जैसे इंटरनेट पर फैले नशे की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।