हरिद्वार एनयूजे (आई)ने गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम में किया जिसकी अध्यक्षता राजराजेश्वराश्रम महाराज ने तथा संचालन बालकिशन शास्त्री ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल तथा शहर की मेयर अनीता शर्मा पहुंची । कार्यक्रम में कई क्षेत्रों में काम करने वाले प्रतिभाशाली लोगो को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित भी किया गया जिसमें फोटो जर्नलिस्ट शिवांग अग्रवाल शिवा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है उसे निर्भीक हो कर के अपना कार्य करना चाहिए पत्रकारिता को नौकरी समझने वाला
पत्रकार कभी भी सच्चा पत्रकार नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि शिक्षक और पत्रकार कभी भ्रष्ट नहीं हो सकते अगर यह लोग भ्रष्ट हो जाए तो समाज गलत दिशा की ओर मुड़ जाएगा उन्होंने कहा कि आज मेहनत ना करके पत्रकारों में भी हाई-फाई बनने की होड़ लगी हुई है पत्रकारिता क्षेत्र की कई विषयों के बारे में बताते हुए उन्होंने गणेश शंकर विद्यार्थी के पद चिन्हों पर चलने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि के रुप में आए उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि राजनीति हो या पत्रकारिता भ्रष्टाचार हर जगह फैल रहा है परंतु पत्रकारों को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि समाज तथा राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों को हमेशा आगे आकर अपनी सेवाएं निरंतर देनी चाहिए तथा समाज को जागरूक करने का कार्य पत्रकारों को हमेशा करते रहना चाहिए। मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी के चरित्र को अपने जीवन में बसा कर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिये । कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार डॉ शिवशंकर जयसवाल राहुल वर्मा फोटो जर्नलिस्ट शिवांग अग्रवाल शिवा डॉ अनुपम जग्गा डॉक्टर नरेश चौधरी श्री कृष्ण सुकुमार अनुज सिंह कन्हैया खेवड़िया आदि को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया