उत्तराखंड प्रदेश भर में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहीदे पार्क स्थल पर स्वतंत्र सेनानी देश व उत्तराखंड के शहीदों को शत- शत नमन करते हुए शहीदी पार्क स्थल से बेलवाला ग्राउंड न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन तक अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकालकर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को जागरूक कर स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में प्रथम चरण में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) और नेस्ले के संयुक्त सहयोग से कोरोना का टीका लगवा चुके तमाम स्ट्रीट वेंडर्स महिला पुरुष को कच्चे राशन की सामग्री दाल आटा चावल की तेल नमक चीनी के पैकेट निशुल्क रूप से वरिष्ठ सामाजिक नागरिक जगदीश लाल पाहवा, पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किए गए।

इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश लाल पाहवा ने कहा कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है ऐसे में सरकार की और से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के उत्थान के लिए महायोजना बनाकर 50,000 की अनुदान राशि दिए जाने के के साथ पूर्व की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10,000 का कर्ज़ जोकि स्ट्रीट वेंडर्स को दिया गया था वह माफ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक रूप से रेडी पटरी के लघु व्यापारी जनता को दैनिक उपयोगी खाद्य वस्तु, फल, फ्रूट- सब्जी, दूध- चाय रोजमर्रा में उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध कराने में मुख्यधारा का काम करते हैं ऐसे में सरकार की और से सामाजिक सुरक्षा दिया जाना न्याय पूर्ण होगा।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) व नेस्ले के संयुक्त सहयोग से पूरे उत्तराखंड में देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी इत्यादि क्षेत्रों में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक कर यह खाद्य सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि कोरोना वैक्सीन से अछूता यह रेडी पटरी का स्ट्रीट वेंडर्स ना रह जाए। उन्होंने यह भी कहा के अभी प्रथम चरण में धर्मनगरी हरिद्वार में लगभग 500 से हजार के बीच में यह राशन पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि रेडी पट्टी के स्ट्रीट वेंडर्स जोकि कोरोना काल के दौरान अपने व्यापार से ज्यादा प्रभावित हुए हैं वह पुनः आशावान होकर जनता के बीच में रहकर अपने व्यापार को संचालित करते रहे। चोपड़ा ने यह भी कहा उत्तराखंड सरकार की और से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए अनुदान राशि की घोषणा तो कर दी गई लेकिन काफी समय बीत जाने के उपरांत अब तक रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अनुदान राशि नगर निगम द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है जो कि न्याय संगत नहीं है।

राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम की सभा का संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पाल, महासचिव मनोज मंडल, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सभा में संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा, वेंडिंग जोन विकसित कर रही कंपनी के प्रबंधक अभय सिंह, अमित कुमार, सुमंत गुप्ता, आशा देवी, मंजू पाल, दिलीप गुप्ता, विजय कुमार, धर्मपाल कश्यप, लालचंद सिंह, दीपक महारा, बाबू खान, तस्लीम अहमद, यामीन अंसारी, नईम, गजेंद्र सिंह, जय सिंह बिष्ट, चंदन सिंह रावत, वीरेंद्र कुमार बिष्ट, शिवकुमार, मोहनलाल आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया।