*हरिद्वार,* फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों द्वारा अरसे से रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में गंगा के घाटों पर फूल, प्रसाद, चूड़ी, बिंदी, माला, गंगा जली बेचने वाली महिला स्ट्रीट वेंडर्स को राज्य सरकार के संरक्षण में वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता सहायता समूह प्रोत्साहित योजना के तहत स्थापित होने वाले पिंक वेंडिंग जोन का अंतिम छोर में महिला स्ट्रीट वेंडर्स की आवेदन में बुकिंग की प्रक्रिया कार्य लगभग 75% पूरा किया जा चुका है नगर निगम प्रशासन से उद्घाटन की तिथि व लोकार्पण शीघ्र किए जाने की मांग को लेकर आवेदन व एडवांस बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर चुकी महिलाओं ने पिंक वेंडिंग जोन बाजार सिर्फ विकसित किए जाने की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा वर्ष 2012 से नगर निगम प्रशासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र में 15 वेंडिंग जोन चयनित किए जा चुके हैं जिसमें से सर्वप्रथम प्रथम चरण में चंडी चौराहा, ललतारो पुल मार्ग 50 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जा चुका है वही रोड़ी बेलवाला क्षेत्रों में नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार 600 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में ही वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की योजना है, इसी के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पंजीकृत रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को भी वेंडिंग जोन में समाहित किए जाने को लेकर प्रथम चरण में महिला स्ट्रीट वेंडर्स को मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता उत्साहित योजना के तहत राज्य सरकार के संरक्षण में पूरी तरह से विकसित किया जा रहा है जिसमें अब तक 75% महिला स्ट्रीट वेंडर्स ने आवेदन की प्रक्रिया के वेंडिंग जोन विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सलूशन को एडवांस के रूप में 30- 30 हजार की धनराशि देकर नगर निगम की और से स्ट्रीट वेंडर्स प्रमाण पत्र, परिचय पत्र भी मुहिया कराए जा चुके हैं। चोपड़ा ने नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन से संयुक्त रूप से मांग की शीघ्र ही पिंक वेंडिंग जोन का उद्घाटन व लोकार्पण करा कर बाजार संचालित कराया जाए।

महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विकसित किए जा रहे पिंक बंडिंग जोन में बुकिंग में आवेदन की प्रक्रिया में सहयोग करते राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, कामिनी मिश्रा, मंजू पाल, सुनीता चौहान, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।