बरसात में आई मिट्टी को उठाने के लिए बड़ी सब्जी मंडी पहुंचे अशोक शर्मा ने अपनी टीम से करवाई नालियों की सफाई रास्ते को करा चालू
हरिद्वार नगर निगम व मेयर की आपस में कभी भी एक राय नहीं हुई यह बात जगजाहिर हैं । ऐसे में किसी न किसी मामले को लेकर इनका विवाद सुर्खियों में रहा है इसी के तहत हरिद्वार में बड़ी सब्जी मंडी पर बरसाती मिट्टी भारी मात्रा में आ चुकी है जिसे हटवाने के लिए आज मेयर प्रतिनिधि व पूर्व सभासद अशोक शर्मा अपनी 10 कर्मचारियों की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और नालियों की सफाई करवाई इस दौरान उन्होंने बताया कि अधिकारी मेयर को बदनाम करने में लगे हुए हैं अशोक शर्मा ने बताया कि फाइलों में इनके पास बहुत सारे कर्मचारी मौजूद हैं परंतु मौके पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं होता जब भी इनसे कर्मचारी या गाड़ी की मांग की जाती है तो यह मना कर देते हैं। ऐसे में उन्होंने खुद अपनी 10 कर्मचारियों की टीम को लेकर सफाई व्यवस्था की कमान संभाल रखी है अशोक शर्मा ने कहा कि 8 बजे से सफाई अभियान चल रहा है इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से भी सहयोग की अपील कर कहा कि वह अपने सामान को सफाई के दौरान हटा लिया करें जिससे सफाई करने में कठिनाई ना हो।
इस दौरान मोती बाजार व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग राजेश खुराना अवधेश कोठियाल संजय भारद्वाज कुलदीप खन्ना संजय शर्मा आशीष गुप्ता विमनेश पाल अनिल आदि उपस्थित रहे