श्रवणनाथ मोती बाजार बड़ी सब्जी मंडी वाले पुल की मांग को प्रदर्शन

संसद को दिखाई जाएगी यह जगह

15 नंबर बिजली घर को हटाकर पुल बनाने की मांग को फिर से दोहराया

 हरिद्वार श्रवणनाथ बाजार के व्यापारियों ने भाजपा नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में 15 नंबर बिजली घर को हटाकर प्रशासन से सेतु बनाने की मांग को फिर से दोहराया । इस दौरान संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार लगातार हरिद्वार के विकास को लेकर कदम उठा रही है और इस दौरान कई प्रकार की भ्रांतियां कॉरिडोर को लेकर भी उत्पन्न हो रही है संजय चोपड़ा ने कहा कि कॉरिडोर का नक्शा सभी चौराहे पर प्रकाशित किया जाना चाहिए। इस कड़ी में उन्होंने श्रवण नाथ कुशा घाट मार्ग पर बने 15 नंबर बिजली घर को हटाकर वहां पर सेतु बनाने की मांग को जोरों शोरों से उठाया चोपड़ा ने कहा कि पहले भी इस पुल की मांग को किया जा चुका है पर पुल का निर्माण नहीं हुआ उन्होंने बताया कि तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक रावत ने इस जगह को देखा था और पुल बनाने की बात भी कही थी फिर भी यह पुल नहीं बन पाया। उन्होंने बताया कि इस पुल से तीर्थ श्रद्धालु मनसा देवी से सीधा चंडी देवी जा सकता है और चंडी देवी से मनसा देवी रोड़ी बेल वाला भी आ सकता है इस पुल के बनने से वाल्मीकि चौक पर लगने वाले जाम से सभी को निजात मिलेगी इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात भी कहीं और सांसद रमेश निशांक पोखरियाल को जल्द ही इस जगह का सर्वे करवाया जाएगा। इस दौरान व्यापारी नेता राजेश खुराना ने कहा कि यह पुल बन जाता है तो यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि व्यापारियों और यात्रियों के साथ-साथ प्रशासन  का भी काम आसान हो जाएगा हर मेल पर उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर जो भीड़ को नियंत्रित करना पड़ता है वह पुल के बनने से काम आसान हो जाएगा और इस पुल के माध्यम से मनसा देवी चंडी देवी रोड़ी बेल वाला कुशा घाट हर की पौड़ी पर यात्री आराम से जा सकता है।

 मांग करने वालों में राकेश मित्तल संजीव दत्ता भगवती डोलिया मनोज खुराना सुरेंद्र जैन राजेश तपोश राहुल शर्मा सुरेश भाटिया संदीप अग्रवाल अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे