हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों की जनाक्रोश महासभा संपन्न हुई जिसमें सभी पंचपुरी की 52 इकाइयों ने भाग लिया पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को 3:00 बजे अपर रोड सूरजमल की धर्मशाला में व्यापारियों की बैठक होना तय किया गया था जिसमें आज व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व्यापारियों की संख्या के आगे जगह कम पड़ गई जिस कारण व्यापारी सड़कों पर खड़े होकर ही कॉरिडोर के विरोध में नारेबाजी करने लगे।इसी दौरान शहर अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल हिमांशु गुप्ता भी अपने साथियों के साथ बैठक में पहुंचे उन्होंने कहां की सरकार की उजाड़ने की योजना का हम विरोध करते हैं हम सौंदर्य करण का विरोध नहीं कर रहे हैं परंतु व्यापारियों की दुकानों को अगर तोड़ा गया तो हम ईट से ईंट बजा देंगे हिमांशु गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार में कॉरिडोर की कोई जरूरत नहीं है और आज हम सभी व्यापारी एकजुट होकर सरकार को चेतावनी देने आए हैं कि कॉरिडोर को निरस्त किया जाए वर्ना इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जाएगा। इस दौरान सुरेंद्र जैन अनुज कोठियाल पंकज मित्तल भरत पुष्पी शर्मा अवधेश कोठियाल राधेश्यामसत्यम शर्मा शुभम चंद्र रावत प्रकाश राठौड़ मुकुल कश्यप सुंदर राठौर ठाकुर अमन सिंह सत्येंद्र मनोज खुराना राधेश्याम विजय कश्यप महेश दास आदि शामिल रहे।