समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज को दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय ललतारापुल हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव द्वारा श्री महंत नरेंद्र गिरि की सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच की मांग की।
प्रदेश महासचिव डॉ राजेंद्र पराशर ने कहां की श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज विश्वविख्यात संत थे। जिनमें प्रशासनिक अधिकारियो के साथ तालमेल कर हिन्दू धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुम्भ का संचालन करने की अटूट क्षमता थी।उन्होंने कहा ब्रह्मलीन श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज की मौत की सीबीआई द्वारा जांच की जाए तो दूध का दूध पानी का पानी होकर सामने आ जाएगा।
प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने सीबीआई जाँच की मांग उठाते हुए कहा की ब्रह्मलीन श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज की हत्याकांड में जो भी दोषी पाया जाये उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जनि चाहिए। उन्होंने कहा की ब्रह्मलीन श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज आत्महत्या नही कर सकते, यह षड्यंत्र रचा गया हें, उनकी हत्या को आत्महत्या दिखाया जा रहा हें, जिसके लिए सीबीआई जाँच जरुरी हें। ,
लोहिया वाहिनी के प्रदेश के उपाध्यक्ष श्रवण शंखधर ने कहा कि ब्रह्मलीन श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज एक महान संत थे साथ में संतों के गौरव थे।उनके आकस्मिक निधन से संत समाज को अपूरणीय क्षति हुई हें जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।
सपा के महानगर हरिद्वार अध्यक्ष लव कुमार दत्ता ने भी इसमें अपनी ओर से शोक प्रकट किया है और इस हत्याकांड की सीबीआई जाँच की मांग करते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की।जिला छात्र संघ के अध्यक्ष कपिल जौनसारी ने भी ब्रह्मलीन श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।