रोड़ी बेल वाला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया पार्किंग में बनी हुई टीन शेड की दुकान भी करी ध्वस्त

हरिद्वार कावड़ मिले को संपन्न करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है इसी को लेकर आज रोडी बेल वाला क्षेत्र में नगर निगम की टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे रोडी बेल वाला मैदान से अतिक्रमण हटवाया
 हरिद्वार के एसडीएम अजय वीर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान व नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद व रविंद्र दयाल की अगुवाई में रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में लगी हुई सभी दुकानों को हटाया गया इस दौरान रोडी बेल वाला क्षेत्र में पार्किंग के अंदर और किनारे पर बनी सभी दुकानों को पीले पंजे से गिरा दिया गया। इस दौरान प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों को हल्का फुल्का विरोध का भी सामना करना पड़ा परंतु प्रशासन के आगे किसी की नहीं चली और पूरा रोडी बेल वाला क्षेत्र खाली कर दिया गया आपको बताते हैं कि यह क्षेत्र कावड़ मेले के दृष्टिगत सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है इसी लिए प्रशासन इस क्षेत्र पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखता है । इस दौरान सुदर्शन हवलदार संजय हवलदार राजेंद्र घाघट आदि नगर निगम के कर्मी मौजूद रहे।