हरिद्वार नगर निगम द्वारा हरिद्वार में जगह-जगह पर अतिक्रमण अभियान उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहा है जिसमें आज रानीपुर मोड़ क्षेत्र में नगर निगम के अधिकारी रविंद्र दयाल के नेतृत्व नगर निगम की टीम अतिक्रमण को लेकर अपना काम कर रही थी तभी सड़क पर पड़ी रेत बजरी की ओर नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान गया उन्होंने पास ही में स्थित होटल स्वामी से जब उसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि निर्माण कार्य चल रहा है इसीलिए यह रेत बजरी सड़क पर गेरी गई है परंतु क्षेत्रीय हवलदार सुदर्शन ने कहा कि यह रेट बजरी एक हफ्ते से यहां पर पड़ी हुई है और इसे हटाने के लिए कई बार मैं खुद आपके होटल कर्मियों को कहकर के आया था परंतु आज तक यह रेत बजरी सड़क से नहीं उठी है। इसी को लेकर नगर निगम अधिकारी रविंद्र दयाल ने उसे व्यक्ति का चालान करने के आदेश करें परंतु चालन को लेकर वह व्यक्ति अधिकारियों से भीड़ गया और चालान को कोर्ट में देख लेने की बात कही ।अधिकारियों ने चालान तो काटा परंतु होटल स्वामी ने चालान नहीं लिया इस दौरान नगर निगम की टीम में लवकेश हवलदार सुदर्शन हवलदार राजेंद्र घाघट और निगम के कर्मचारी मौजूद रहे