*नगर निगम फेरी समिति के सदस्यों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी को सौंपा प्रस्ताव*

*नगर निगम में पंजीकृत रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को प्रचलन में लाया जाएगा नगर आयुक्त वरुण चौधरी*

*हरिद्वार*,फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों का एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में नगर निगम फेरी समिति के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मुलाकात कर अपनी 6 सूत्रीय मांगो का प्रस्ताव देकर कावड़ मेले से पूर्व फेरी समिति की बैठक बुलाए जाने की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत समस्त मेला क्षेत्र में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को पार्किंग के नजदीक वेंडिंग जोन के रूप में उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा ।उन्होंने यह भी कहा नगर निगम द्वारा विकसित किए गए चार वेंडिंग जोन में बिजली पानी साफ सफाई शौचालय सीसीटीवी कैमरे इत्यादि मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर नगर निगम प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाए ताकि स्थानीय लाभार्थी व्यापारियों को हो रही कठिनाई से निजात मिल सके ।

नगर आयुक्त वरुण चौधरी द्वारा फेरी समिति के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा दो सप्ताह के उपरांत फेरी समिति की बैठक आयोजित कर उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम में पंजीकृत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को प्रचलन में लाया जाएगा ।
नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मुलाकात कर अपना प्रस्ताव प्रेषित करते फेरी समिति के सदस्यों में कमल सिंह तोमर, राजकुमार ,तस्लीम अहमद ,सुमन गुप्ता ,आशा देवी आदि सभी सदस्य शामिल रहे।