नए साल के जश्न से पहले ओमिक्रोन का ग्रहण लगने जा रहा है, क्योंकि प्रदेश में कोरोना ओमिक्रोन वेरिएंट के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार प्रदेश ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है।जिसके तहत रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान समस्त स्वास्थ सेवाएं,पेट्रोल पम्प,एलपीजी गैस,डाकघर,दूर संचार ,इंटरनेट सेवाएं जैसे कार्य यथावत जारी रहेंगें। माल वाहकों को इसमें छूट दी गई है। साथ ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से टैक्सी व ऑटो रिक्सा में यात्रियों को टिकट दिखाकर आने जाने में छूट रहेगी।विक्रम ऑटो व टैक्सी को 24 घण्टे यात्रा की अनुमति दी गयी हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद 27 दिसंबर से रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा।