विद्युत विभाग की लापरवाही अगर देखनी है तो पथरी क्षेत्र के गांव नसीरपुर कला में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है। जहां विद्युत विभाग शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
ग्रामीणों ने कई बार लिखित में शिकायत देकर ऊर्जा विभाग को सचेत करने का काम भी किया परंतु विद्युत विभाग बिजली की पुरानी तारों को नहीं बदल रहा है जिसको देखकर गांव के लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की बिजली के खतरे को हटाने के लिए कहा।
पथरी के नसीरपुर गांव के लोगों का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्र के बीच से होकर गुजरने वाली हाईटेंशन की तारे जर्जर और बहुत पुरानी हो चुकी हैं जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा विधुत विभाग के आलाधिकारी से तारो को हटाने या बदलवाने की मांग की परन्तु विभाग के कानों पर कोई असर नही हो रहा है। समाजसेवी शहनवाज अंसारी के मुताबिक गांव को हाइटेंशन लाइन से खतरा बना हुआ है क्योंकि तारों की जर्जर हालत होने की वजह से ये कभी भी टूट जाती हैं जिसके कारण रात्रि के समय ओवरलोड होने के कारण लाइन का झूलता तार टूटकर घरों पर जाता हैं।अभीतक कोई बड़ा हादसा नही हुआ पर ऐसी लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है।
ग्रामीण शाहनवाज अली, नसीम पहलवान, रईस अंसारी, गफ्फार अली, जफर अली, जान मोहम्मद उर्फ पप्पू, दर्शन, रियाज अली, भूरा, गुलजार, अल्ताफ, सलीम, जमीन, कल्लू, नसीम, शमशाद, शमीम आदि ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर लाइन को जल्द हटाने की मांग की है। के एसडीओ आलोक चौहान का कहना है कि ग्रामीण बिजली की लाइन को हटवाने की मांग कर रहे है। विधुत विभाग के नियमानुसार बिजली की लाइन को हटवाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर बजट जमा
करावाया जायेगा। उसके बाद बिजली की लाइन को हटवाने का कार्य किया जाएगा।