हरिद्वार-ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्ति की सोमवार को गए आरटीपीसीआर जांच के लिए सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। एसीएमओ डॉक्टर पंकज जैन ने बताया कि यमन से आए विदेशी नागरिक की ओमीक्रोन संक्रमित होने के बाद उसकी आरटीपीसीआर जांच की गई थी जिसमे वह पॉजिटिव आया था।फिर उसके सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए देहरादून भेजा गया था। देहरादून से आयी रिपोर्ट के अनुसार विदेशी ओमीक्रोन पॉजिटिव आया था।स्वास्थ्य विभाग ने ओमीक्रोन पॉजिटिव आए विदेशी नागरिक की फिर आरटीपीसीआर जांच सोमवार को की थी।जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है अब विदेशी नागरिक को मेला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।