आम आदमी पार्टी छोड़ कॉन्ग्रेस में शामिल हुए एडवोकेट नितिन गुप्ता
हरिद्वार आज आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट नितिन गुप्ता ने भी आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया नितिन गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार की वायु खराब हो रही है जिसे अब बदलने का काम युवा करेंगे। वही सतपाल बह्मचारी ने अपने चेयरमैन बनने के किस्से सुनाएं और कहा के बस अड्डे को स्थाई रूप से ऋषिकुल के मैदान में लाने का काम किया जाएगा। तथा 2 साल का टैक्स चाहे वह टैक्सी बस व्यापारी दुकानदार होटल किसी का भी हो वह 2 साल का माफ किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सैनी ने सतपाल बह्मचारी को गदा भेंट की नितिन गुप्ता के साथ उनके सभी साथियों ने कांग्रेस का हाथ थामा । कार्यक्रम में मुख्य रुप से हिमांशु गुप्ता मुरारी लाल गुप्ता रमन वशिष्ठ रवि बाबू संजीव नैयर शरद शर्मा कुंवर सिंह मंडवाल आदि उपस्थित रहे।