योगी विहार वेलफेयर सोसाइटी ज्वालापुर हरिद्वार ने आज दिनाँक 10 अप्रेल 2022 को श्री रामनवमी के अवसर पर चकराता के एस डी ओ व योगी विहार ज्वालापुर निवासी अशोक कुमार को सम्मानित किया । बकायदारों से वसूली में कई करोड़ का राजस्व दिलवाकर पूरे प्रदेश में यह रिकॉर्ड बना चुके है। चकराता व डाकपत्थर की जनता इनकी खूब प्रशंसा करती है । जिन लोगो के घर बहुत दूर होते है उनकी बिजली न कटे इसलिए यह उनके बिल अपनी जेब से भी जमा करवा देते है। इनके रहते हुए बिजली विभाग के चक्कर नही काटने पड़ते, जनता का काम फ़ोन पर या केवल एक बार मे मिल कर ही करवा देते है । सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कई हजार लोगों को फ्री में विधुत कनेक्शन दिलवा चुके है। अपने क्षेत्र में कई दुर्गम स्थानों पर बिजली लाइन बिछवा चुके है जहाँ आज तक बिजली नही थी। बिजली जाने से निजात दिलवाने के लिए कई नए क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर लगवा चुके है । वह कहते है कि मैं ऐसे ही निरंतर व लगातार देश की सेवा करता रहूंगा । बिजली की चोरी पकड़ने में इनको महारथ हासिल है । अपने क्षेत्र में इन्होंने ऐसी शानदार केबल वायर डलवा दी है कि भविष्य में जनता को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा । अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड , सांसद डॉ निशंक , यू पी सी एल के डायरेक्टर ,जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार आदि हस्तियों द्वारा सम्मानित हो चुके है ।