हरिद्वार मोती बाजार स्थित महंत घनश्याम गिरि सभागार में जलियांवाला बाग कांड के शहीदों की याद में वरिष्ठ समाजसेवी संजय सैनी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट गंगा शरण खन्ना ने की तथा संचालन संजय चोपड़ा ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आए ज्वालापुर क्षेत्र के विधायक रवि बहादुर ने कहा कि हमें हमेशा अपने उन शहीदों को याद रखना चाहिए जिनकी वजह से आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं जलिया वाले बाग में शहीद हुए उन क्रांतिकारियों को नमन करता हूं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।उन्होंने कहा कि भले ही में ज्वालापुर क्षेत्र का विधायक हूं परंतु हरिद्वार क्षेत्र से मेरा विशेष लगाव रहा है और मैं यहां पर हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाता रहूंगा और कार्य करता रहूंगा।
पूर्व कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष रहे संजय चोपड़ा ने कहा कि आज जलिया वाले बाग में हुए उस निर्मम हत्या कांड को हम याद करते हैं जहां पर जनरल डायर द्वारा क्रांतिकारियों के ऊपर अंधाधुंध गोलियां चलाकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया हम उन शहीदों को नमन करते हैं चोपड़ा ने कहा कि रवि बहादुर युवा विधायक है उनका हरिद्वार के प्रति लगाव होने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा।
वही कार्यक्रम के आयोजक संजय सैनी ने जलियांवाला कांड के शहीदों को याद करते हुए हरिद्वार के पूर्व विधायक महंत घनश्याम गिरि जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला तथा उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव को संक्षिप्त में बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोती बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा मोहित गर्ग जगदीप खन्ना राजेश खुराना रामदास जैन दर्शी कुकरेजा संजय भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।