गोविंदपुरी स्थित परशुराम घाट पर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना तथा भागवत कथा का शुभारंभ होने पर आज भगवान परशुराम की शोभायात्रा ऋषिकुल से गोविंदपुरी स्थित परशुराम घाट तक निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाऐ व पुरुष द्वारा कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए। वही युवकों ने फरसा लाठी व तलवारे चलाकर अखाड़ा भी खेला जो शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी व परशुराम घाट समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधीर कौशिक ने बताया हम भगवान परशुराम के वंशज हैं इसीलिए परशुराम घाट पर भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने सभी नगरवासियों को भागवत कथा के आयोजन में आमंत्रित किया है परशुराम घाट के अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम का मंदिर एक अद्भुत मंदिर होगा जिसके दर्शन मात्र से ही समस्त पापों का नाश होता है उन्होंने भागवत कथा में ज्यादा नगरवासियों को आने का आग्रह किया। इस अवसर पर अमित शर्मा,अमित गॉड मुकेश जोशी,अनूप जोशी, अमित गुप्ता,भीम सिंह,राजेंद्र कुमार,मनीष गर्ग,संजय बंसल हरिवंश शर्मा,आदि शामिल रहे।