*हरिद्वार,* कृषि उत्पादन मंडी परिषद विपणन बोर्ड रुद्रपुर द्वारा उत्तराखंड राज्य की सभी कृषि उत्पादन मंडी समितियों को 20 मई को दिए गए आदेशों निरस्त कराने की मांग पर आंदोलित रहे पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा पूर्व में 20 मई को मंडी बोर्ड द्वारा दिए गए आदेशों को पूर्ण रूप से निरस्त होने से उत्साहित मंडी आढ़तियों द्वारा पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा का ज्वालापुर हरिद्वार मंडी समिति प्रांगण में जोरदार स्वागत कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी का संयुक्त रुप से आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।.
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार ज्वालापुर मंडी समिति के सभी व्यापारी मेरे परिवार के समान हैं यदि मंडी समिति के व्यापारियों का किसी प्रकार का भी मंडी प्रशासन व मंडी बोर्ड द्वारा शोषण व उत्पीड़न किया जाएगा उसके खिलाफ लामबंद होकर संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा मंडी समिति के सभी व्यापारी और अपनी उपज को बेचने वाले सभी किसान भाइयों का मंडी समिति अध्यक्ष रहते हुए खूब प्यार और स्नेह मिलता रहा है हम सब आभारी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंडी समिति के सभी व्यापारियों की न्याय संगत मांग को ध्यान में रखते हुए पूर्व में मंडी बोर्ड द्वारा दिए गए आदेशों को मंडी समितियों के हितों में निरस्त कर मंडी समिति के सभी व्यापारी भाइयों को राज्य सरकार का संरक्षण दिए जाने का जो कार्य किया है, उसका वह धन्यवाद के साथ आभार प्रकट करते हैं। चोपड़ा ने कहा देहरादून में जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी से मिलकर उत्तराखंड राज्य की सभी मंडी समितियों के विकास कार्यों को लेकर अपने रचनात्मक सुझाव दिए जाएंगे।
मंडी समिति प्रांगण में पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा का स्वागत करते मंडी व्यापारियों में अशोक चौहान, अमित मेहता, संतोष भारद्वाज, निशांत राय, दीपक अरोड़ा, नीतू चौहान, तस्लीम अहमद, हसन अंसारी, शाहनवाज अंसारी, हाजी शेरू अंसारी, शाहरुख अंसारी, इसरार अहमद, जय भगवान, शौकीन, शाहरुख खान, नितिन चौहान, संतोष कुमार, विजय अरोड़ा, विजेंदर चौधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।