आजादी के 75 में अमृत महोत्सव पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने सब्जी मंडी चौक हरिद्वार में मानव श्रंखला बनाकर जन जागरण किया 75 में अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज मानव श्रृंखला बनाकर संजय चोपड़ा के नेतृत्व में राष्ट्रध्वज हाथों में लेकर शहर के तमाम संगठित व असंगठित क्षेत्र के लोगों ने जन जागरण चलाया इस दौरान सभी ने राष्ट्रभक्ति के गीत गाए तथा भारत माता की जय के नारे भी लगाए इस देशभक्ति के माहौल को देखते हुए आने वाले तीर्थ श्रद्धालु भी इस जन जागरण अभियान में शामिल हो हो गए और बढ़ चढ़कर उन्होंने देश भक्ति के गीत गाए जा भारत माता की जय के नारे लगाए जन जागरण अभियान के दौरान राजेश खुराना अवधेश कोठियाल बृज मोहन मित्तल बाली गुप्ता अनिरुद्ध गुप्ता कुंवर सिंह मंडवाल भूरे शाह श्री राम निरंजन कुमार रवि सब्बरवाल अभिनव कुमार आशीष गुप्ता परीक्षित शर्मा तथा तीर्थ श्रद्धालु भी शामिल रहे।