आजादी के 75 अमृत महोत्सव पर मोती बाजार व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ अन्य व्यापारियों ने भी तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर भारत माता की जय घोष के नारे लगाए इस दौरान मोती बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ है हम अपने देश के अमर शहीदों को याद करते हुए कामना करते हैं कि हमारा देश खुशहाल हो वह तरक्की करें तिरंगा यात्रा के दौरान माधव बेदी पुलकित कुकरेजा कौशल किशोर मित्तल राजेश खुराना आकाश बंसल मोहित गर्ग नवीन अग्रवाल लव अडवाणी अजय आहूजा हिमांशु अग्रवाल दर्पण चड्ढा विनय सिंघल व संजय बंसल आदि शामिल रहे।