भारत देश में आज आजादी का अमृत महोत्सव की 75वी वर्षगांठ पर 76वे स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया गोविंदपुरी हरिद्वार में नीलकंठ मंदिर प्रांगण में आज प्रातःकाल सभी गोविंदपुरी वासियों ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद राष्ट्रगान गाकर तिरंगे क़ो सम्मान दिया। जिसमे गोविंदपुरी के सभी सम्मानित व वरिष्ठ जन् उपस्थित रहें व सभी वरिष्ठ जनो ने अपने अपने विचार रखें व भविष्य में इस समारोह क़ो और भव्य रूप व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मानने का प्रण लिया। इस वर्ष का ध्वजारोहण मातृशक्ति द्वारा कराया गया।वही समारोह के सम्पन्न होने के बाद सभी गोविंदपुरी वासियों ने पूरी कॉलोनी में तिरंगा यात्रा निकाली व गली गली भारत माता की जय के उद्धघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया।