हरिद्वार :- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 2 बैरियर हजारी बाग के पास से रविवार 28 अगस्त को शाम 3:58 मिनट पर घर के बाहर ख़डी स्कूटी हुई चोरी वारदात हुई सी सी टीवी कैमरे में कैद, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर साधु की वेशभूषा में चोरी कर हुआ फरार, पीड़ित के अनुसार वह रविवार को दोपहर 2 बजे घर के बाहर अपनी स्कूटी एक्टिवा UK-08Q-0996 खड़ी कर घर चले गए। ज़ब शाम 4 बजे करीब वह कही जाने के लिए घर से बाहर आये तो उन्होंने देखा की उनकी एक्टिवा वहाँ नही खड़ी हैं आसपास पूछताछ करने पर ज़ब कुछ पता ना चला तो परिवार के लोगो ने छानबीन शुरू की ज़ब कोई रास्ता नही दिखाई दिया तो तत्काल रानीपुर कोतवाली प्रभारी को फोन कर सारे मामले की जानकारी दी,रानीपुर कोतवाली जाकर पीड़ित ने लिखित रूप में तहरीर देकर पुलिस को इसकी सुचना दी। दिन सोमवार को शाम को चेकत द्वारा पीड़ित के घर के आसपास सी सी टीवी कैमरे देखने शुरू किये जिसमे फूटीज के अनुसार चोर की पहचान एक साधू की वेशभूषा में की गई। अब पीड़ित की मांग हैं की दो दिन होने को हैं तो पुलिस तुरंत एफ आई आर दर्ज कर करें उचित कार्यवाही।