जैसे-जैसे गंगा सभा हर की पौड़ी का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही चुनाव की सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही है इसी को लेकर आज गंगा सभा के पूर्व महामंत्री रहे वीरेंद्र श्रीकुंज खेमे ने अपने पत्ते खोल दिए इस ग्रुप से अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र श्रीकुंज महामंत्री पद पर अमित शर्मा व सभापति पद पर अनिल कौशिक मैदान में होंगे मध्य रात्रि तक चली बैठकों के बाद अनिल कौशिक कुए वाले का नाम क्लियर कर दिया गया अनिल कौशिक धड़ा फिरेडियांन से आते है।
अध्यक्ष पद के साथ-साथ महामंत्री पद पर भी तन्मय वशिष्ठ को अमित शर्मा व श्रीकांत वशिष्ठ से कड़ी चुनौती मिलेगी