हरिद्वार- कनखल थाने के तिराहे पर भारी वर्षा के बावजूद भी स्मैक मुक्त अभियान के दूसरे दिन भी शहर के जागरूक लोगों ने बढचढकर हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता निभाई एवं समाज में फैली स्मैक जैसी नशें की बुराई को मिटाने के लिए सकल्प लिया. एवं सभी ने एक ही स्वर में मान्य मुख्यमंत्री से निवेदन किया की स्मैक जैसे सूखे नशे से हमारी युवा पीढ़ी एवं उसके परिवार को बचाने के लिए तत्काल पहल कर रहे हैं जिससे एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए यह युवा भी अपनी भागीदारी निभा सके ,आज के अभियान में मुख्य रूप से नितिन तेश्वर आदित्य प्रजापति हिमांशु राजपूत अमित गोयल शिवम शास्त्री प्रवीण मिश्रा सुनील प्रजापति प्रधान प्रजापति समाज विनीत प्रजापति मनोज भारद्वाज सचिन कोशिक जितेंद्र कुमार एवं प्रवीण शर्मा शामिल रहे।