हरिद्वार: ठीक चार वर्ष पहले 14 फरवरी 2019 के दिन जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को याद करते हुए गोपीचंद कॉलोनी एकता मंच धीरवाली ज्वालापुर 14 फरवरी 2023 को नई धीरवाली में रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। पुलवामा हमले में सभी वीर अमर बलिदानी को याद करते हुए श्रद्धांजलि स्वरूप एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 14 फरवरी 2023 को सिटी पैलेस, नई धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में गोपीचंद कॉलोनी एकता मंच ने सभी नगर वासियों से निवेदन किया है कि सभी लोग इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर उन सभी वीर बलिदानी को श्रद्धांजलि अर्पित करें।