*भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के साथ किया संवाद।*
सुदामा की तरह गले लगा रहे हैं लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री मोदी : संजय चोपड़ा
*हरिद्वार ,* भारतीय जनता पार्टी द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के संकल्पित घोषणा पत्र में सम्मलित किए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा भोलागिरी रोड गीता भवन में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के साथ एक जनसुनवाई संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मदन कौशिक, जिला अध्यक्ष, संदीप गोयल, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी की संयुक्त उपस्थिति में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपने कार्यशैली व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ नगर निगम क्षेत्र में एक साथ मॉडल के रूप में 5-5 वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग के साथ फुटपाथ पर देश भर के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को केंद्र सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार गारंटी दिए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर जनसुनवाई संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने संकल्पित घोषणा पत्र में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सुझाव को सम्मलित कर सामाजिक रूप से लघु व्यापारियों को मुख्य धारा में लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से विकसित भारत में सम्मलित किए जाने को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा अबकी बार भाजपा 400 से पार नारा बुलंद रहेगा और उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट जीतकर भारी बहुमत के साथ तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में देश को आगे बढ़ाने के लिए एक सच्चे सेवक के रूप में भगीरथ प्रयास करते रहेंगे।
इस अवसर पर जनसुनवाई संवाद के दौरान अपने रचनात्मक सुझाव देते लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस प्रकार से पीएम स्वनिधि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन रोजगार की गारंटी जैसी योजनाएं चलाई जा रही है आगामी भाजपा अपने संकल्पित घोषणा पत्र में देश भर के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को फुटपाथ के स्वरोजगार परिभाषित कर फुटपाथ पर कारोबार की गारंटी दिए जाने के साथ देश के सभी राज्यों में जिला विकास समिति में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सम्मलित कर विकास के कार्यों में प्रतिचित करने का अवसर प्रदान किया जाना न्याय संगत होगा।
कार्यक्रम के दौरान खोका रेडी पटरी लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले मनोज मंडल पूनम मकान हेमू शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त कर कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमें वेंडिंग जॉन के रूप में जो दुकान की है उनके लिए हम उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। कार्यक्रम में सभी खोका रेडी पटरी वालों से फीडबैक ली गई।
जनसुनवाई संवाद कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। संवाद कार्यक्रम में सम्मलित हुए लघु व्यापारियों में मनोज मंडल, राजकुमार, प्रदुमन गुप्ता, शुभम सैनी, कमल शर्मा, नंदकिशोर नंदू, नीरज कश्यप, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, मोहनलाल, ओमप्रकाश कालियान, पवन, मुकेश, अभिषेक मित्तल, हेमू शर्मा, अभिनव कुमार, कुंदन कश्यप, विकास सक्सेना, श्रीमती पूनम माखन, पुष्पा दास, संगीता चौहान, नम्रता सरकार, लीला देवी, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, मंजू पाल आदि सहित भारी तादात में लघु व्यापारी शामिल रहे।