हरिद्वार:- सोमवती अमावस्या के अवसर पर तीर्थ नगरी हरिद्वार के हर की पौड़ी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे हैं। वर्ष 2024 के पहले सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला जारी है।आधी रात से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब हर की पौड़ी और हरिद्वार के अन्य घाटों पर देखने को मिल रहा है। प्रातः काल चार बजे से ही श्रदालु गंगा में डुबकी लगाते नजर आ रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि आठ अप्रैल की सुबह तीन बजकर 31 मिनट पर शुरू हो गया है और इस तिथि का समापन इसी दिन मध्य रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर होगा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश से अभी तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु हरिद्वार में आकर डुबकी लगा चुके हैं। मिली जानकारी अनुसार यह आंकड़ा और बढ़ेगा।
मान्यता है कि सोमवती अमावस्या पर गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से भक्त के सारे पाप नष्ट हो जाते है। हरिद्वार में कल रविवार रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था ,सुबह तक हर की पौड़ी पर भारी जनसैलाब होने के रखने की जगह तक नहीं थी। सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इस अवसर पर मां गंगा में स्नान करने से सभी कष्ट दूर होते है, मनोकामनाए पूरी होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही सोमवती अमावस्या पर पितरों के निमित्त पूजा करने से जीवन मे सुख और शांति आती है।
प्रशासन द्वारा सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे है। मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन,16 जोन और 39 सेक्टर में बांट कर अधिकारियो और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए हरकी पैड़ी पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से परिवार में सुख सृमृद्धि तो आती है, साथ ही सभी मनोकामना भी पूर्ण होती है. इसके अलावा पितरों की आत्मा भी तृप्त होती हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है।