प्रदेश अध्यक्ष करण म्हारा ने अमरीश कुमार को करा याद
कॉरिडोर के नक्शे को लेकर कांग्रेस ने करी जनसभा हरिद्वार के व्यापारीयो का भी मिला समर्थन
जनआक्रोश सभा से पालीवाल गुट ने किया किनारा
हरिद्वार में काफी समय से कॉरिडोर बनने की चर्चा को लेकर व्यापारियों में भय का माहौल उत्पन्न हो रखा है जिसको लेकर व्यापारियों ने कई बार प्रशासन से वार्ता करके कॉरिडोर की डीपीआर को सार्वजनिक करने की बात कही परंतु अभी तक किसी भी प्रकार से व्यापारियों को संतुष्ट नहीं किया गया है इसी को लेकर आज हरिद्वार महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा मोती बाजार चौक पर एक जनसभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका संचालन महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग तथा अध्यक्षता व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष राजीव पराशर ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि हम सभी की मांग है कि कॉरिडोर की डीपीआर यानी नक्शे को सार्वजनिक किया जाए जिससे यह पता चल सके कि टूट जा रहा है और क्या बच रहा है ।करण महारा ने अयोध्या और काशी की बात करते हुए कहा कि वहां के पीड़ित लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है और वह लोग अभी तक बेघर होकर इधर-उधर घूम रहे हैं। बद्रीनाथ के बारे में उन्होंने बताया कि वहां पर मॉल बना दिए गए हैं और नाम भी परिवर्तन कर दिया गया है हम सरकार के गलत कानूनो का साथ कभी नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि यूपी सरकार का कहना है कि जिस जमीन कि यह लोग बात कर रहे हैं वह जमीन हमारी है और इस बारे में अभी तक हमारे से कोई राय मशवरा नहीं लिया गया । करण म्हारा ने कहा कि धर्म के नाम पर भाजपा सिर्फ राजनीति करती है उन्होंने हरिद्वार के वरिष्ठ नेता अमरीश कुमार को याद करते हुए कहा कि अगर अमरीश कुमार इस समय होते तो आज हरिद्वार की फिजा कुछ और ही होती।
व्यापारी नेता राजीव पराशर ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तरकाशी में जब आपदा आई थी तब हरिद्वार के व्यापारियों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर उत्तरकाशी में राहत सामग्री भेजने का काम किया था। इसीलिए अतिक्रमण के बारे में जो बातें उठाती हैं वह गलत है यहां की सड़क बहुत चौड़ी है इसीलिए 2010 के कुंभ में डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु हर की पौड़ी पर स्नान करके गए थे उन्होंने बताया की एक तरफ तो सरकार हम व्यापारियों को आश्वासन देती है की पॉड टैक्सी पर रोक लगा दी गई है और वहीं दूसरी तरफ टेंडर निकालने का भी काम किया जाता है । जिस पर हमने देहरादून जाकर के आपत्ति लगाई राजीव पराशर ने कहा कि जो भी व्यापारियों की पीड़ा को समझेगा हम उसके साथ कंधे से कंधा मिला करके चलेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापारी नेता संजीव नैयर अमन शर्मा आशुतोष वर्मा मनीष गर्ग मोहित गर्ग संतोष चौहान वीरेंद्र श्रमिक राजेंद्र भार्गव आदि कांग्रेस जन शामिल रहे