*रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन प्रेषित किया।*
*हरिद्वार,* उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तुलसी चौक से नगर निगम तक जुलूस निकालकर अकर्मक प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर नगर आयुक्त वरुण चौधरी के कार्यालय में पहुंचकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी से लंबी परिचर्चा कर ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में मांगों को दोहराया नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए चारों वेंडिंग जोन में बिजली पानी सफाई शौचालय सीसीटीवी कैमरे इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हर की पौड़ी, न्यू मेडिकल कॉलेज, न्यू सब्जी मंडी, ज्वालापुर, समस्त सार्वजनिक पार्किंगों के नजदीक रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा लाइसेंस, परिचय पत्र, विक्रिया प्रमाण पत्र मुहिया कराए जाने के साथ उचित सार्वजनिक स्थलों पर कारोबार किए जाने की अनुमति दिया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा महिला पिंक वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाओं को विकल्प के रूप में दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग प्रशासनिक मार्ग हाथी पुल के दोनों और मूलभूत सुविधाओं के साथ महिला पिक वेंडिंग जोन पुण: व्यवस्थित व स्थापित किया जाए ताकि सभी लाभार्थी महिलाएं राज्य सरकार के संरक्षण में महिला उद्यमिता योजना का लाभ लेकर स्वतंत्र रूप से अपना स्वरोज़गार कर सके।
इस अवसर पर नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने सभी फेरी समिति के सदस्य व लघु व्यापारियों को आश्वासित करते हुए कहा दीपावली के उपरांत फेरी समिति की बैठक बुलाकर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार पूर्व वर्ष 2018 के पंजीकृत रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने के साथ नगर निगम क्षेत्र में अलग से फुटकर फ्रूट सब्जी रेडीमेड मैकेनिकल चलती फिरती रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स्) लघु व्यापारियों को साफ सुथरी व्यवस्था के साथ स्थापित किया जाएगा। नगर आयुक्त. वरुण चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए सभी वेंडिंग जोन में साफ सफाई बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं तत्काल निर्गत कराई जाए।
अपनी न्याय संगत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित करते जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह, संरक्षक डॉ. अनिल शर्मा, नीतीश अग्रवाल, मोहनलाल, ओमप्रकाश भाटिया, पंडित मनीष शर्मा, बालवीर गुप्ता, वीरेंद्र, कुंदन सिंह, धर्मपाल कश्यप, मोहम्मद आजम, तस्लीम, यामीन, ओम प्रकाश, चंदन रावत, सचिन बिष्ट, श्याम कुमार, सुनील कुकरेती, कमल सिंह, कपिल, श्रीमती पूनम माखन, सुमन गुप्ता, आशा देवी, कामिनी मिश्रा, पुष्पा दास, सुनीता चौहान, मंजू पाल आदि भारी तादाद में लघु व्यापारी शामिल हुए।