आज श्रवण नाथ बाज़ार व्यापार मण्डल के महामंत्री अनुज कोठियाल के नेतृत्व में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल संजीव नय्यर , महामंत्री प्रदीप कालरा, राजेश पूरी, सुरेश गुलाटी प्रदेश सचिव, कमल बृजवासी प्रदेश सचिव आदि का बड़ी सब्जी मंडी चौक पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

 

इस दौरान अनुज कोठियाल में बताया कि नव नियुक्त जिलाध्यक्ष संजीव नय्यर के बनने से व्यापारियों को मजबूती प्रदान होगी और कॉरिडोर मामले में भी काफी महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। वहीं शहर के युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता द्वारा इस नव नियुक्त पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई दी गई । कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल द्वारा कहा गया कि ये नव पदाधिकारी शास्कत रूप से कॉरिडोर विरोध में एक विशेष भूमिका निभाएंगे ।इस दौरान
*हिमांशु गुप्ता* (युवा शहर अध्यक्ष)
*मनोज खुराना (उपाध्यक्ष)*, राकेश मित्तल, हितेश कोठियाल, राकेश कोठियाल, देवेंद्र दत्त कोठियाल,महेश दास , देवेंद्र ठाकुर, भारत भूषण , संजय कोठियाल, आशीष गुप्ता , सुंदरलाल , कौशल किशोर मित्तल , विपिन गुप्ता, सुभाष ठेकेदार, संजय कोठियाल, संजीव दत्ता, अनुज कश्यप , बिट्टू खुराना, पुष्पेंद्र शर्मा , अवधेश कोठियाल , गोपाल पटवार , देवलशर्मा,
सार्थक कुकरेजा , मुकुल कश्यप,
कपिल वर्मा , अनूप कश्यप,
अमन ठाकुर , हरिश मेहता,
पंकज शर्मा , देवेंद्र शर्मा,
विजय कश्यप , राधेश्याम राठौर,
ज्योति तोमर , गौरव बंसल, भारत भूषण, श्यामू मारवाड़ी, सुंदर राठौर,संदीप अग्रवाल,
विक्की मित्तल , अंकित बंसल , महेश तोमर , प्रदीप पाल , अमित गुप्ता ,राधेश्याम राठौर, प्रकाश राठौड़ , दीपक शर्मा , संजय शर्मा , तपेश दीवान , विक्रम सिंह भंडारी, आदि सब श्रवण नाथ बाज़ार व्यापार मण्डल से मौजूद रहे।