हरिद्वार नगर निगम चुनाव के तहत सभी प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय खोलने का काम तेजी से चल रहा है इसी कड़ी में आज गऊघाट वार्ड नंबर 8 में भाजपा प्रत्याशी हिमांशु आडवाणी के कार्यालय का भी उद्घाटन शहर विधायक मदन कौशिक ने किया

इस दौरान मदन कौशिक ने बताया कि इसी वार्ड में सबसे ज्यादा कार्य बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा कराए गए हैं उन्हें पूरी उम्मीद है की हिमांशु आडवाणी यहां से भारी मतों से जीतकर नगर निगम के बोर्ड में शामिल होंगे उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि किरण जैसल जो की मेयर प्रत्याशी है वह कई वर्षों से पार्षद के रूप में कार्य कर चुकी है उन्हें नगर निगम का बहुत अनुभव है परंतु दूसरी पार्टी के जो प्रत्याशी हैं उन्हें यहां पर कोई भी नहीं जानता क्योंकि वह यहां के रहने वाले ही नहीं है इस दौरान मेयर प्रत्याशी किरण जैसल और पार्षद प्रत्याशी हिमांशु आडवाणी ने कहा कि सभी के आशीर्वाद से अबकी बार भाजपा की जीत होगी और उन्होंने सभी कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम शर्मा संजय चोपड़ा मास्टर अनिल गुप्ता शैलेंद्र चोपड़ा पुष्पी शर्मा कमल बृजवासी गौरव शर्मा आकाश बंसल राजेश खुराना अजय शर्मा नवीन अग्रवाल आदि भारी तादाद में लोग मौजूद रहे