शराब माफिया की बढ़ती गुंडागर्दी के खिलाफ मायापुर चौकी पर एक दर्जन पार्षदों ने किया धरना प्रदर्शन
पार्षद ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान तो शराब माफिया ने घर पर बोला धावा
हरिद्वार में शराब माफियाओं के हौसले हुए बुलंद
आबकारी विभाग हुआ अपाहिज
हरिद्वार की मायापुर चौकी में आज भाजपा के करीब एक दर्जन पार्षदों ने एक शराब माफिया के खिलाफ तहरीर देकर उसे पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करी ।
ऋषिकुल के पार्षद ललित रावत ने बताया कि मामला बृहस्पतिवार की देर रात्रि करीब 2:00 बजे का है जब उन्हीं के वार्ड में एक शराब माफिया पंकज शर्मा उर्फ लकी के द्वारा उसके घर पर अपने साथियों के साथ पहुंचकर गाली गलौज करने की घटना हुई है ललित रावत ने बताया कि उनके घर में छोटे बच्चे व बीमार मां रहती है ऐसे में रात में अगर वह अपने घर से बाहर निकल जाते तो उनके ऊपर यह शराब माफिया हमला कर देता उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रात को उन्होंने पुलिस को फोन किया तो पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की ललित रावत ने बताया कि 8 महीने पहले भी इस शराब माफिया लकी के खिलाफ मोहल्ले के सभी लोगों ने कार्रवाई करके अवैध शराब को बंद करवा दिया था परंतु उसके कुछ समय बाद ही लकी ने फिर से शराब बेचना शुरू कर दिया जिससे मोहल्ले की महिलाओं को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । उन्होंने बताया कि अभी 3 दिन पहले उनके द्वारा पुलिस और आबकारी विभाग में पत्र लिखकर अवैध शराब को बंद करवाने की गुहार लगाई गई परंतु शराब बंद नहीं हुई और रात को इस पंकज उर्फ लकी नाम के शराब माफिया द्वारा उनके घर पर गाली गलौज करी गई ओर डराया धमकाया गया । इस घटना से उनके घर में भय का माहौल बना हुआ है इसी को लेकर सभी पार्षदों ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी है
हरिद्वार धर्मनगर में बहुत समय से शराब माफियाओं की पावर इतनी बढ़ती जा रही है कि वह किसी भी हद तक गुजर जाते हैं हाल ही में देहरादून की टीम द्वारा जब हरिद्वार में छापा मारा गया तो उसे छापे से शराब माफिया हूं मैं हड़कंप मच गया जिसका सीधा-सीधा असर आबकारी विभाग पर पड़ा और हरिद्वार के आबकारी विभाग विभाग में उच्च अधिकारियों पर गाज गिरी