*नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती किरण जैसल का रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने किया स्वागत।*
*निकाय चुनाव में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने खुले समर्थन के साथ भाजपा की जीत में अपनी एम भूमिका निभाई है: संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार,* फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के मात्र एक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती किरण जैसल के कैंप कार्यालय पहुचकर भारी संख्या में फूल माला व पुष्प गुच्छ देकर बधाई के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती किरण जैसल रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वासित करते हुए कहा समस्त नगर निगम क्षेत्र में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के नियम अनुसार व्यवस्थित व स्थापित कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान किया जाना मेरी प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा राज्य के नगर निकाय चुनाव में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने अपने खुले समर्थन के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को विजय श्री दिलाने में अपनी एम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा महापौर के शपथ ग्रहण के उपरांत रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मेडिकल कॉलेज, पतंजलि पार्किंग, भीमगोडा, खड़खड़ी, कनखल, ज्वालापुर मंडी के सामने इत्यादि क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाए जाने के प्रस्ताव दिए जाएंगे।
नवनिर्वाचित हरिद्वार की महापौर श्रीमती किरण जैसल का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में सुनील कुकरेती, कमल सिंह, मोहनलाल, फूल सिंह, धर्मपाल कश्यप, आजम, तस्लीम, सचिन, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, प्रद्युम्न सिंह, विकास सक्सेना, वीरेंद्र, लालचंद गुप्ता, विजय गुप्ता, भोला यादव, हर्ष कुमार, कपिल देव, रिंकू सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।