*केंद्रीय बजट में रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को क्रेडिट कार्ड योजना में सम्मलित किया जाने से उत्साहित है रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारी: संजय चोपड़ा*

*हरिद्वार,* भारत सरकार के केंद्रीय बजट 2025-26 में किसानों की तरह रेहड़ी पटरी वालों को भी 30 हज़ार रुपए लिमिट के क्रेडिट कार्ड का प्रावधान किया गया जिससे ग़रीब रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को रोज़गार विस्तार में बड़ी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर केंद्रीय बजट 2025- 26 की सरहाना करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का आभार प्रकट करते हुए कहा आज़ादी के 76 वर्ष में किसी प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय बजट में रेहड़ी पटरी को प्रोत्साहित नहीं किया गया लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को भाजपा के घोषणापत्र में सम्मलित कर केंद्रीय बजट में रेहड़ी पटरी वालो 30 हज़ार लिमिट के क्रेडिट कार्ड का प्रावधान दिए जाने से स्ट्रीट वेंडर्स अपनी आजीविका व अपने परिवार के पालन पोषण में एक अहम भूमिका निभा सकेंगे।