हरिद्वार रिटेल में कंबल शॉल का कारोबार करने वाले होजरी दुकानदारों ने अब एक होने की ठान ली है उनका कहना है कि बाहर से बहुत बड़ी संख्या में साइकिल रिक्शाओं पर कंबल शॉल का काम करने वाले लोग होटल, पार्किंग , धर्मशालाओं के बाहर खड़े होकर उल्टे सीधे रेट में यात्रियों को खराब माल बेचकर चले जाते हैं अब जल्द ही इन लोगों को यहां से खदेड़ा जाएगा। इन लोगो के कारण हरिद्वार के दुकानदारो को बदनामी का सामना करना पड़ता है इसके लिए जल्द ही एक संगठन का गठन किया जाएगा।
हरिद्वार रिटेल होजरी दुकानदारों ने आज एक बैठक का आयोजन मारवाड़ी निवास बड़ी सब्जी मंडी में आयोजित किया जहां पर रिटेल में कंबल शॉल का काम करने वाले दुकानदारों ने बताया कि धर्म नगरी में बड़ी संख्या में कंबल शॉल की दुकान पिछले कई वर्षों से स्थापित है जो की अपने अच्छे माल व व्यवहार के लिए दूर-दूर तक जानी जाती हैं यह दुकानदार सरकार को भी समय-समय पर लाखों रुपए का टैक्स जमा करवाते हैं । परंतु कुछ समय से दुकानों पर ग्राहकों की स्थिति ना के बराबर हो गई है जबकि इस समय सीजन का समय है फिर भी दुकानों पर खर्च निकालना संभव नहीं हो पा रहा है। इस बात पर जब सभी ने गौर किया तो पता चला कि बाहर से बड़ी संख्या में कुछ में लोग साइकिल रिक्शाओं के माध्यम से होजरी का समान भर भर कर पूरे शहर की धर्मशालाओं होटल पार्किंग व दूसरी जगह पर जहां पर भी यात्री आता है वहीं पर खड़े हो जाते हैं और वहीं पर अपना खराब माल उल्टे सीधे दामों पर बेचकर चले जाते हैं इन लोगों के कारण यात्री बाजार से सामान नहीं खरीद पा रहा है इन बाहरी लोगों ने ना तो सरकार को कोई टैक्स देना है और ना ही कोई किसी प्रकार का खर्च इन पर लागू होता है और यह लोग खराब माल को भी उल्टे सीधे रेटों में बचकर भाग जाते हैं । जिससे कि हरिद्वार के दुकानदारों को बदनामी का सामना करना पड़ता है
होजरी व्यापारी राजेश खुराना ने बताया कि आज सभी होजरी का सामान बेचने वालों के पक्ष में एक संगठन बनाने की बात हुई है जो सभी होजरी वालों की पीड़ा का समाधान करेगा उन्होंने बताया कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा खराब सामान बेचकर यहां से चले जाना और उसके बाद हरिद्वार के सम्मानित दुकानदारों को उसका खामियाजा भुगतना यह एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सभी होजरी व्यापारियों को एक छत के नीचे आकर इस लड़ाई को लड़ना होगा उन्होंने सभी व्यापारियों से और शहर व्यापार मंडल जिला व्यापार मंडल से सहयोग की अपील की है।
शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर ने बताया कि रिटेल होजरी व्यापारियों ने आज उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराया तो पता चला कि कुछ बाहरी व्यक्ति अपना सामान बेचकर चले जाते हैं उन्होंने कहा कि इस संबंध में धर्मशालाओं तथा आश्रमों के महाराज लोगों से बात करके उनका सहयोग लिया जाएगा और यह अभियान तीन या चार चरणों में पूरा होगा राजीव पराशर ने बताया कि भीमगोडा खडखड़ी अपर रोड के आसपास सभी दुकानदारों का इसमें सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर शहर महामंत्री अमन शर्मा कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा मोती बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशु वर्मा राजकुमार सिंघल मेहुल सिंगल मोहित गर्ग हिमांशु पांडे दीपक गोयल विजय बंसल राहुल वर्मा ठाकुर इंद्रजीत साहिल अरोरा भीम सिंह सचिन गोयल बलदेव राज अरोड़ा आदि ने भाग लिया