*लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने नगर निगम की महापौर किरण जैसल के नाम संबोधित अपनी चार सूत्रीय मांगों का प्रस्ताव प्रेषित किया*
*नगर निगम प्रशासन आगामी विकास की योजनाओं में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को भी शामिल करे संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार*, रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नगर निगम की महापौर श्रीमती किरण जैसल के नाम संबोधित अपनी चार सूत्रीय मागों का प्रस्ताव महापौर के कार्यालय पहुंच कर महापौर किरण जैसल की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि पूर्व पार्षद सुभाष कुमार को सौपा
आगामी नगर निगम बोर्ड की बैठक में रोडी बेल वाला स्थित महिला पिंक वेंडिंग जोन भगत सिंह चौक सेक्टर 2 बेरियल नगर निगम द्वारा विकसित किए गए वेंडिंग जनों में मूलभूत सुविधाएं वह सभी 60 वार्ड के पार्षदों में से सर्वदलीय कमेटी गठित कर सभी वार्डों में रोजगार की संभावनाओं को दृष्टिगत पार्षदों के सुझाव पर नए वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रोडी बेल वाला के महिला पिंक वेंडिंग जोन बस स्टेंड रेलवे स्टेशन भगत सिंह चौक सेक्टर 2बेरियाल के वेंडिंग जोन की पुन स्थापना को लेकर लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों व फेरी समिति के सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से आगामी नगर निगम की बोर्ड की बैठक के लिए चार बिंदुओं के प्रस्ताव महापौर किरण जैसल के नाम संबोधित किए गए हैं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा आगामी विकास की योजनाओं में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को भी शामिल किया जाए इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आगे भी प्रस्ताव दिए जाएंगे।
महापौर किरण जैसल के प्रतिनिधि पूर्व पार्षद सुभाष कुमार ने रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी संगठनों को प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा फुटपाथ के कारोबारी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को पूर्व के चिन्हित सभी वेंडिंग जोन में स्थापना के साथ रोडी बेल वाला के महिला पिक वेंडिंग जोन वह अन्य वेंडिंग जोन की समस्याओं के समाधान के लिए नियम अनुसार उचित कारवाइयां की जाएगी।
महापौर किरण जैसल के नाम अपनी चार सूत्र मागों का प्रस्ताव प्रेषित करते लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में श्रीमती पूनम माखन ,कामिनी मिश्रा ,गीता देवी ,ज्योति ,मंजू पाल, सुमन गुप्ता ,आशा कश्यप, सुनीता चौहान, इंदिरा देवी, पुष्पा दास ,बबली, पूनम दुआ ,विजय लक्ष्मी सिंह, गीता देवी ,राजकुमार, नीतीश अग्रवाल, ओम प्रकाश, उमेश, धर्मपाल, तस्लीम अहमद ,आजम अंसारी, नईम सलमानी, लालचंद, विजय गुप्ता ,भोला यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।