हरिद्वार: श्री श्याम परिवार मंडल ट्रस्ट के सौजन्य के द्वारा 7 जनवरी को कनखल रामलीला भवन में खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया,भजन प्रवाहक विजय गोयल ने बाबा के इस सुंदर भजन संध्या का शुभारंभ किया व बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया। वही बिजनौर से आई भजन गायिका आकांक्षा मित्तल की मधुर वाणी ने भजन संध्या में श्याम प्रेमियों को झूमने व नाचने पर मजबूर कर दिया। भजन गायक हर्षित गोयल ने भी अपनी मधूर वाणी से बाबा के भजनों का गुणगान किया। श्री श्याम परिवार मंडल मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार आने वाले कुछ समय बाद एक भव्य भजन संध्या भी आयोजित करने जा रहा है जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की मधुर वाणी में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, श्री श्याम मंडल के द्वारा स्थान और दिन की घोषणा भी बहुत जल्द करने जा रहा है। हर ग्यारस (एकादशी) के दिन श्री खाटू श्याम मंदिर गणेशपुरम में बाबा का कीर्तन किया जाता है। जहां बाबा के भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर बाबा के कीर्तन का आनंद लेने आते हैं।