हरिद्वार नगर निगम हरिद्वार द्वारा सुबह ही कूड़ा उठाने का काम कर लिया जाता है जिससे तीर्थयात्री जब हर की पौड़ी की तरफ जाते हैं तो उन्हें शहर स्वच्छ व सुंदर दिखाई देता है पर आज रविवार को सुबह किन्ही कारणों से विष्णु घाट रामघाट बड़ी सब्जी मंडी चौक ठंडा हुआ कुशा घाट और आसपास के क्षेत्रों का कूड़ा नगर निगम द्वारा नहीं उठ पाया । ऐसे में सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत को इस बात की जानकारी मिली तो वह अपनी टीम को लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे श्रीकांत द्वारा तुरंत ही ट्रैक्टर ट्रॉली व लोडर बुलाकर सभी जगह से कूड़ा उठाकर रास्ते को साफ किया गया । इस काम देखकर आसपास के दुकानदारों ने सभी पर्यावरण मित्रों कि दिल से प्रशंसा की । पर्यावरण मित्रों में सफाई नायक अभिनव कुमार अशोक कुमार संजय चौटाला आदि उपस्थित रहे