माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। झांसी में हुए इस मुठभेड़ में असद के साथ शूटर गुलाम भी मारा गया है। दोनो पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था।
प्रयागराज कोर्ट में असद और गुलाम के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर फैलने के बाद अधिवक्ता भी इसी पर चर्चा कर रहे हैं। साथ ही अतीक मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।
कोर्ट में असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर माफिया अतीक बेहोश हो गया।
झांसी से 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास एनकाउंटर हुआ. ये झांसी और कानपुर हाइवे पर स्थित है. बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम पारीछा बांध के पास छिपे बैठे थे. तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया, जब पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए.
डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. नवेंदु कुमार, डिप्टी एसपी विमल कुमार के अलावा एनकाउंटर करने वाली टीम में डिप्टी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक विनय तिवारी, मुख्य आरक्षक पंकज तिवारी, सोनू यादव, सुशील कुमार, भूपेंद्र सिंह, कमांडो अरविंद कुमार, कमांडो दिलीप कुमार यादव शामिल थे.
– पुलिस को असद के पास से मिले अत्याधुनिक हथियार
पुलिस को असद और गुलाम के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर 455 बोर, वाल्थर पी 88 पिस्टल 7.63 बोर बरामद की गई. एक बाइक भी दोनों के पास मिली है
झांसी में अतीक अहमद के पुराने करीबी ने असद और मोहम्मद गुलाम को पनाह दी थी. पुलिस ने पिछले दिनों झांसी से 2 मददगारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. अतीक के गुजरात से प्रयागराज आते वक्त झांसी में कई करीबी पुलिस काफिले के पीछे चल रहे थे.
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या की गई थी. इस केस में अतीक, उसका भाई अशरफ, असद और अन्य शूटर आरोपी थे. पुलिस ने असद समेत 5 शूटरों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया था.
उमेश पाल हत्याकांड में अब तक 4 शूटरों का एनकाउंटर हुआ है. असद और गुलाम से पहले अरबाज और विजय उर्फ उस्मान चौधरी का एनकाउंटर हुआ था
प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. राजूपाल की हत्या 2005 में की गई थी. इसका आरोप अतीक और उसके भाई अशरफ पर लगा था.
उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है.पुलिस इस मामले में अतीक के बेटे असद समेत 5 शूटरों की तलाश में जुटी थी. असद ने पूरे हत्याकांड की कमान संभाल रखी थी. उमेश के हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में असद हथियार लिए हुए नजर आया था. इसके बाद से पुलिस के रडार पर था
पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश थी. इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. अब पुलिस ने असद और गुलाम का एनकाउंटर कर दिया. तीन शूटर अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश जारी है. इससे पहले पुलिस ने दो शूटरों अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में मार गिराया था.